गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

कोरबा टाइम्स】दिनांक 7 अप्रैल 2024 को दिन रविवार को सी.आर.सी. क्लब कोरबा में गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि- आर. पी खांडे जी विशिष्ट अतिथि – सुरेश धारी, तथा उमेश कुमार महिलांगे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें समिति के उपाध्यक्ष – राजा भास्कर, महेश महिलांगे, दलगंजन डहरिया, वेदप्रकाश धीरहे, गोलू दिवाकर, दिव्या पाटले, राजेश्वरी कुर्रे, बिंधेश्वरी डहरिया, नंदनी दिवाकर, नीलम डहरिया, दूजराम मिलन,अजय निराला, डहरू कुर्रे, दुर्गा शंकर बंजारे, बी. आर. सुमन, जी. एस पाटले, यादराम निराला, सेवकराम खूंटे , डी. पी. लहरे, नानहक सास्वत, आर. डी. कमेंडीज, धनाराम निराला, गणेश धिरही, भारत बघेल, बसंत हिमधर, सुखराम महिलांगे, तुकाराम निराला, पुकराम महिलांगे, अनिल खटकर, हरिशंकर निराला, तुलेश्वर मिलन, सतोष टंडन, मनोरंजन दिवाकर, रंगलु मनहर, विनोद जाटवर, बिरेन्द्र अजगल्ले, दर्शन राज मिलन, जी उपस्थित रहे,

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 98 युवक युवतियों ने क्रम से अपना परिचय मंच में दिये। इस तरह यह कार्यक्रम सफल रहा और अंत में गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष – उमेश कुमार महिलांगे द्वारा आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे सतनामी समाज का आये हुए आगंतुको को धन्यवाद।

Related News