Korba : जिले में रेत तस्कर सक्रिय, दिन के उजाले में बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर में रेत का कर रहे परिवहन, खनिज विभाग की कार्यशैली संदिग्ध

कोरबा में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि, इन्हें न ही प्रशासन का डर है और न ही कार्रवाई का, रेत माफिया दिन हो या रात धड़ल्ले से हसदेव नदी का सीना चिर कर रेत की चोरी कर रहा है. कोरबा जिले में ऐसे कई क्षेत्र है जहां रेत माफिया सक्रिय है. इस कड़ी में सोनपुरी से रेत माफिया बिना भय के अपनी ट्रैक्टर वाहन लगा रहे है और रेत की चोरी कर रहे है.

जिले में रेत माफिया तो सक्रिय है लेकिन माइनिंग विभाग सक्रिय नजर नहीं आ रहा है. जिले में इतने बड़े पैमाने में रेत की चोरी हो रही है फिर भी खनिज विभाग इसपर लगाम लगाते नजर नहीं आ रहा. जिले में यह खेल देखकर साफ तौर पर नजर आता है कि खनिज विभाग और रेत माफियाओं के बीच लेनदेन का सौदा पहले ही तय कर लिया गया है. यही कारण है कि, खनिज विभाग की कार्यशैली संदिग्ध नजर आ रही है. अब देखना होगा कि यह खेल इसी तरह बरकार रहता है या उच्च अधिकारी इसपर संज्ञान लेते है.

क्योंकि, बड़ी बात है कि जिले में धड़ल्ले से रेत की चोरी हो रही है और विभाग को इसकी खबर भी न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इससे भी बड़ी बात है कि, रेत चोर अपनी वाहनों में बिना नंबर प्लेट के दिन की रोशनी में परिवहन करते है. लेकिन विभाग की नजर इनपर नहीं पड़ती, वाहन में नंबर प्लेट नहीं होने से रॉयल्टी में भी गड़बड़ी की जाती है.

 

Related News