Korba : मोंगरा में जर्जर विशालकाय वृक्ष को हटाने की मांग, जर्जर वृक्ष दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण, जिम्मेदार दुर्घटना से पहले जल्द ले संज्ञान…

कोरबा. नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के मोंगरा बस्ती वार्ड क्रमांक-3 भीमसेन मंदिर के पास स्थित सालों पुराना विशाल वृक्ष है. जो कई बार आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इसके हिस्से कई बार ग्रामीणों के कच्चे मकान में गिर चुके है.

वहीं अभी भी जर्जर विशाल वृक्ष हल्के आंधी तूफान के आने से किसी के मकान पर गिर सकता है. इससे अनहोनी होने की संभावना है, मोंगरा के इस जर्जर वृक्ष के नीचे कई परिवार कच्चे मकान में निवास करते है. वृक्ष के नीचे एक फ्लोर मिल और एक दुकान संचालित है, यहां मंदिर, मकान, दुकान, आटा चक्की होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोगो का जमावड़ा भी बना रहता है, बच्चें भी यहां खेलते रहते हैं. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.

प्रभावित परिवार ने इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि और नगर पालिक परिषद में शिकायत कर चुके है लेकिन किसी भी तरह से इस वृक्ष को काटने या हटाने का समुचित कार्रवाई नहीं किया गया है.
इससे प्रभावित परिवार इस पेड़ के गिरने के भय में होकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं. प्रभावित परिवारों ने निवेदन किया है कि, जल्द से जल्द इस जर्जर विशालकाय वृक्ष को हटाने का प्रयास किया जाय और प्रभावित परिवारों को भय से मुक्त किया जाय.

Related News