कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शुक्लाखार में सड़क किनारे खाई में SECL कर्मी की लाश देखी गई है. मृतक की पहचान मिथलेश कुमार के रूप में हुई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, शुक्लाखार के पास सड़क किनारे खाई में सुबह शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई और डायल 112 को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके पर युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और पास से बाइक भी बरामद की गई है. युवक की पहचान मिथलेश कुमार के रूप में हुई है जो SECL में सरफेस माइनर का ऑपरेटर था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि, रात के अंधेरे में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और यह हादसा हो गया. फिलहाल, शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.