Korba : SECL दीपका की मनमानी, बिना पूर्व सूचना के महाविद्यालय के हिस्सों को तोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश…

कोरबा. SECL दीपका प्रबंधन की मनमानी सामने आई है. यहां हरदीबाजार स्थित शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के भवन के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया गया है, जिसे लेकर ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है जबकि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्राम वासियों के द्वारा SECL दीपका प्रबंधन को 17 सूत्रीय मांगों का पत्र दिया गया था.

दरअसल, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने SECL दीपका को पत्र सौंपा था जिसमें विस्थापित ग्राम में सभी प्रकार की सुविधा जैसे 17 सूत्रीय मांग का पत्र सौंपा है. वहीं बिना पूर्व सूचना के SECL दीपका प्रबंधन और कलिंगा कंपनी के द्वारा महाविद्यालय की भवन के कुछ हिस्सों को मनमाने तरीके से तोड़ने पर ग्रामवासियों ने आम सभा की बैठक की है. जिसमें SECL के अधिकारी, तहसीलदार और ग्रामीण मौजूद रहे ग्रामीणों ने इस वार्ता में कहा है कि 3 दिनों के भीतर यदि वह 17 सूत्रीय उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Related News