Korba : पेड़ से टकरा कर कार में लगी थी आग, जिंदा जला था कार चालक, परिजन ने कहा हत्या कर रस्सी से बांध कर जलाया…video

कोरबा. पेड़ से कार टकराने के बाद भीषण आग लगने से कार चालक जिंदा जल गया था. इस मामलें में मृतक की पहचान कोरबा के सीतामणी निवासी भुवंत महंत के रूप में हुई है और परिजन ने हत्या की आशंका जताई है.

कोरबा के पसान थाना क्षेत्र के लैंगा के पास पेड़ से कार के टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई थी और कार चालक जिंदा जल गया था. इस मामलें में मृतक की पहचान हो गई है मृतक कोरबा के सीतामणी का रहने वाला है और उसका नाम भुवंत महंत है जो बनारस जाने की बात कहकर निकला हुआ था.

इधर, मृतक के परिजन ने इस दुर्घटना को गलत बताते हुए हत्या की आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि भुवंत महंत कभी अकेले नहीं जाते थे और बनारस इतनी दूरी अकेले जा ही नहीं सकते थे. साथ ही, जहां घटना हुई है वह बनारस जाने का रास्ता नहीं है. परिजन ने कहा है कि, किसी ने हत्या कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

 

Related News