कोरबा. शासकीयकरण की मांग को लेकर 5 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल एक सचिव की आज दोपहर अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. जिससे साथी सचिवों में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ गया है. मामला कोरबा जिले के पाली जनपद का है जहां चल रहे हड़ताल में शामिल होने ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा के सचिव राजकुमार कश्यप शामिल हुए थे, लेकिन दोपहर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और आनन फानन में उसे पाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
दरअसल, प्रदेश सहित कोरबा में भी पंचायत सचिवों द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 17 मार्च से हड़ताल किया जा रहा है. इसमें पाली जनपद के सामने भी जनपद क्षेत्र के पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हैं जिनके द्वारा मांग नहीं माने जाने की स्थिति में हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दिया गया है इस हड़ताल में ग्राम उड़ता निवासी राजकुमार कश्यप जो ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा के सचिव थे. वह शामिल होने पहुंचे थे क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन भी वो हड़ताल में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन तपती गर्मी और कमजोरी के चलते उसे हार्ट अटैक आया. जैसे ही अन्य सचिवों ने उसे बेसुध देखा, उसे पाली स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मौत से सचिवों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है, साथ ही पूरे आंदोलन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, मृतक सचिव के परिजनों में कोहराम मच गया है पंचायत सचिव संघ ने इसे सरकार की अनदेखी का नतीजा बताया है और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दे दी है.