कोरबा में अपनी लंबित मांगो को लेकर भु-विस्थापितो को कई तरह के आंदोलन करते देखा है लेकिन कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल पाया है. इसी कड़ी में अपनी मांगों को लेकर भु-विस्थापितो ने आज अनोखा प्रदर्शन किया है.
यहां भु-विस्तापितो ने बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए जारी प्रदर्शन के दौरान कुसमुण्डा महाप्रबंधक राजीव सिंह की शव यात्रा निकाली है.
भु-विस्थापितो ने अंतिम यात्रा व संस्कार विधि के लिए मुंडन भी कराया है और शव यात्रा को नारेबाजी करते हुए बीच चौराहे में पुतला दहन किया.
बताया जा रहा है कि, SECL प्रबंधन के रवैये ने भु-विस्थापितो के आक्रोश को बढ़ाया है और यही वजह है कि आज इस आंदोलन को हर किसी ने समर्थन दिया है.