सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र की नहर में आज 3 लोगों की लाश अलग-अलग जगह से मिली है. कल रविवार को कोरबा जिले के मुकुंदपुर गांव की नहर में पिकअप के पलटने से 5 लोग लापता हो गए थे, जिसमें कल नगरदा से इतवारा बाई कंवर की लाश मिली थी. अन्य लापता लोगों की खोजबीन गोताखोर की रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही थी. इसके बाद आज 3 लोगों की लाश मिली है. अभी भी 1 लापता की तलाश की जा रही है.
दरअसल, रविवार 13 अप्रैल को सक्ती जिले के रेड़ा गांव से पिकअप में 25 से 30 लोग सवार होकर कोरबा के खरहरी गांव जा रहे थे, तभी पिकअप की स्टेयरिंग फैल हो गई और मुकुंदपुर गांव की नहर में पिकअप जाकर पलट गई. पिकअप में सवार 5 लोग लापता हो गए. 13 अप्रैल की शाम को लापता महिला इतवारा बाई कंवर की लाश मिली थी. उसके बाद आज फिर से रेस्क्यू टीम द्वारा खोजबीन की जा रही थी, जिसके बाद 7 वर्षीय खुशी साहू, नगरदा से, 75 वर्षीय महिला मानमती कंवर, मोहगांव की नहर से और 2 साल के मासूम नमन कंवर की लाश धनपुर से मिली है. नगरदा पुलिस ने नमन कंवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है. कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अन्य शवों का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं लापता 1 अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.