Korba : एक्सिस बैंक प्रबंधन कोरबा ब्रांच पर 80 लाख के गबन का आरोप, एफआईआर दर्ज, नगर निगम कोरबा ने दर्ज कराई शिकायत

कोरबा. कोरबा नगर निगम के खाते से 79 लाख 42 हजार रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद से नगर निगम के प्रधान सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार ने लिखित शिकायत थाने में की है. यहां CMS कंपनी डेली कलेक्शन की राशि प्रतिदिन एक्सिस बैंक में जमा करती थी.

नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि कोरबा नगर निगम में टैक्स के रूप में आने वाली राशि प्रतिदिन CMS कंपनी डेली कलेक्शन करती है और एक्सिस बैंक में जमा करती है. इस दौरान विलम्ब से राशि जमा किया जा रहा था. कभी 2 दिन, 5 दिन, 15 दिन, इस कारण से 2022-23 और 2023-24 की जमा राशि में 79 लाख 42 हजार रुपये का अंतर पाया गया है. नगर निगम द्वारा टीम गठित कर जांच कराई गई, जिसमें बड़ा अंतर पाया गया है और मामले में FIR दर्ज कराई गई है.

इधर, इतनी बड़ी राशि विलंब से जमा करने पर बैंक इंटरेस्ट के कारण गड़बड़ी हुई है या फिर राशि जमा ही नहीं की गई है ? यह जांच का विषय है.

फिलहाल, मामले की लिखित शिकायत थाने में की गई है और जांच में पुलिस जुटी है.

Related News