कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के सामने महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है और महिला के घर के सामने ही शव मिला है. महिला के शरीर में चोट के निशान भी है. घटना की परिस्थिति के लिहाज से हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि महिला अकेले रहती थी और मजदूरी का काम करती थी. सुबह महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक महिला के आसपास खून के छींटे भी मिले हैं और घर का दरवाजा टूटा हुआ, सामान बिखरा हुआ भी मिला है. फिलहाल, सूचना पर मौके पर कटघोरा पुलिस पहुंची है और जांच में जुट गई है.