कोरबा. संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश मामलें में मृतिका लता नेताम की हत्या करने वाला उसका पति अमोल सिंह नेताम ही निकला है. आरोपी ने ईंट और डंडों से पीटकर- पीटकर पत्नी की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास महिला लता नेताम की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. और शरीर पर चोट के निशान, घर का सामान बिखरा हुआ, और खून के छींटे भी मिले थे. सूचना पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई थी, पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड, साइबर सेल, और FSL की टीम की भी मदद ली थी.
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतिका महिला डूमरमुड़ा से अपने पति और 3 बच्चों से अलग कटघोरा दुर्गा मंदिर के पास किराए के मकान में रहती थी और मजदूरी का काम करती थी. इसके अलावा महिला ने हटकी बैंक से लोन भी लिया था, जिसके क़िस्त के लिए एजेंट डूमरमुड़ा जाकर पति को परेशान करते थे, इसलिए महिला का पति अमोल सिंह नेताम आक्रोशित और नाराज था. घटना के दिन आरोपी पति महिला के घर गया और दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खुलते ही दोनों के बीच विवाद हो गया और आक्रोशित पति ने ईंट डंडों से पीटकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. कटघोरा पुलिस ने जांच कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को को 24 घण्टो के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.