Breaking KORBA: कोरबा में तेंदुआ का शिकार… नाखून,दांत सहित कई अंग गायब..जांच में जुटा वन अमला…रायपुर से सर्चिंग डॉग की टीम को भी बुला लिया गया है

 【कोरबा Times】कोरबा: वन विभाग के चेतमा रेंज में एक व्यस्क तेंदुआ के शिकार होने की जानकारी आम होते ही कटघोरा वनमंडल के अधिकारी हरकत में आ गए। 2 से 3 अलग अलग टीम जंगल के उस स्थान पर पहुंच गई जहां तेंदुए का आधा अधूरा शव पड़ा था.रायपुर से सर्चिंग डॉग की टीम को भी बुला लिया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक तेंदुआ का शिकार आज ही किया गया है। उसके शरीर से खाल के कुछ हिस्से निकाले जाने के साथ ही नाखून, दांत और पूछ गायब मिले हैं। बता दें कि पाली के जंगल में तेंदुआ की आमदरफ्त होती रही है। खासकर गर्मी के मौसम में वे भोजन व पानी की तलाश में यहां नजर आते रहे हैं। इतना ही नहीं अचानकमार अभ्यारण्य से लगा हुआ जंगली इलाका होने से बाघ भी यहां कई बार देखे गए हैं। तेंदुआ का शिकार कर उसके अंग गायब करने की घटना से इलाके में सनसनी व्याप्त है।

Related News