CSEB HOSPITAL के स्टोर रूम में घुसा सांप,

कोरबा Times】कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा अस्पताल के स्टोर रूम में अलमारी के नीचे 9 फिट धामिन सांप की खबर होने से कार्यालय में ड़कंप मच गया । वहां के कर्मचारी के द्वारा  आननफानन में सर्प पकड़ने वाली संस्था आर. सी. आर. एस के अध्यक्ष अविनाश यादव को फ़ोन पर सूचना दी गई। अविनाश यादव द्वारा देरी न करते हुए अपने संस्था के सदस्य लोकेश चौहान और उमेश यादव को भेजा । तब लोकेश और उमेश द्वारा सफल स्नेक रेस्क्यू कर के सर्प को जंगल मे सुरक्षित छोड़ा गया।

आगे सर्प मित्र अतुल सोनी ने बताया कि इस सर्प को इंग्लिश में रेट स्नेक कहा जाता हैं और हिंदी में धामिन और ये बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता ।

और आगे बताते है कि कभी भी किसी व्यक्ति  सर्प दंड होने पर किसी भी तरह के झाड़ फूंक व बैगा के चक्कर में न पड़े, उपचार के लिए  अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल जाएं।

Related News