【कोरबा Times】 आज हर कोई इस तपतपाती धूप से परेशान है। और इस भीषण गर्मी में कोरबा पुलिस का एक अनोखा पहल सामने आया है ,जहाँ आमजनों को तपती धूप में शुद्ध शीतल जल पिलाने के साथ-साथ यातायात के नियमो के पालन की अपील की जा रही है।

कोरबा पुलिस का यह प्रयास जहां एक और मानवता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था वही अपनी जिम्मेदारियां को दृष्टिगत रखते हुए यातायात के नियमों के पालन को लेकर आम जनों से अपील किया जाना मानवता और कर्तव्य निर्वहन दोनों का उदाहरण है।
कोरबा पुलिस के इस कार्य को लेकर आम जनों में पुलिस के प्रति आत्मीयता का भाव तो जुड़ा ही साथ ही अपने कर्तव्य को लेकर पुलिस की संजीदगी का एक उदाहरण भी समाज के बीच प्रस्तुत हुआ।
