लोकसभा चुनाव के दौरान जब अपनी ही सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल, तब मंच पर माइक पकड़ के कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के नेताओ को सुना डाला
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भरे मंच से ही बघेल के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेन्द्र दास वैष्णव ने भूपेश बघेल के सामने ही उनकी शिकायत करते हुए कहा कि पिछली सरकार के पांच साल के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती थी।
राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेन्द्र दास वैष्णव को लोग दाऊ के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज बहुत दुखी मन से अपनी बात कह रहा हूं। आदरणीय बैठे हैं। हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेहद संघर्ष किया है। हमारे पास जब सत्ता नहीं थी तब यह दाऊ अकेले ही विपक्षियों को ललकारता था। उनके ऐसा कहते ही मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता हक्के-बक्के रह गए। यही नहीं एक कार्यकर्ता दाऊ को रोकने के लिए उनके पास भी पहुंच गया। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं, मेरे मन में पीडा है, मुझे मत रोकिए…
इस दौरान दर्शक दीर्घा से सुरेन्द्र दास वैष्णव के समर्थन में आवाजें उठीं। लोगों ने कहा- बोलो दाऊ बोलो… सुरेन्द्र दास वैष्णव ने कहा- यहां पांच सौ कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। इसमें से कोई कह दे कि बीते पांच वर्षों के दौरान उनकी पूछ परख हुई। उनके काम हुए तो मैं मंच से उतर कर चल दूंगा। बीते पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा नहीं सुनी गई। मैं अपनी व्यथा बहुत दुखी मन से बयां कर रहा हूं। अध्यक्ष जी यदि मेरी बात गलत है तो आप मुझे निष्कासित कर दीजिएगा। मैं स्वीकार कर लूंगा।
हालांकि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुरेन्द्र दास वैष्णव के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र दास वैष्णव परिवार के सदस्य हैं। यदि परिवार के किसी सदस्य ने अपनी शिकायत रखी है तो उसे सुना जाना चाहिए। इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुरेन्द्र दास वैष्णव का यह बयान अब वायरल हो रहा है। गौर करने वाली बात यह कि सुरेन्द्र दास वैष्णव जब अपनी बातें रख रहे थे तब लोग उनका हौसला आफजाई करते हुए तालियां बजा रहे थे।
देखे वीडियो