पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों से कहा….”रथिया गाड़ी उठाके बुकिंग म झिन जावा जी, खतरा झिन उठाव जी, जरूरी हे त कोनो भरोसेमंद संगवारी ल घलौ ले जावव जी

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि व किसानों की बैठक ली गई और उन्हें सजग कोरबा के तहत जागरूक किया जा रहा है। थाना-चौकी प्रभारीगण उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन को बुकिंग देने वाले ट्रांसपोर्टर, ड्राइवरों व टैक्सी संचालकों की बैठक ली गई। उन्हें बताया गया कि पूर्व की एक घटना में करतला थाना अंतर्गत वाहन बुकिंग कर एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी।

 

इस तरह की अन्य घटनाओं को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार की गलतियों के कारण टैक्सी चालक इस तरह की वारदात के शिकात हो रहे हैं। बैठक के माध्यम से उन्हें इस संबंध में समझाइश दी गई। ट्रांसपोर्टर और टैक्सी संचालकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और इसके माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया।

Related News