कोरबा. कोरबा के बुधवारी के पास लगे डिजनीलैंड मेले का जिलेवासी जमकर लुत्फ उठा रहे है, लोगों में डिजनीलैंड मेले को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है और बड़ी संख्या में पहुंचकर जिले के लोग इस मेले में लुभावने झूले, व्यंजनों के लाभ उठा रहे है.इस वर्ष डिजनीलैंड मेले में मानो धूम सी मची हुई है. क्योंकि, इस वर्ष चैत्र नवरात्र के बाद लगे बुधवारी के पास डिजनीलैंड मेला, लोगों को आकर्षित कर रहा है और इसकी मुख्य वजह है मेले में जलपरी और हॉरर हॉउस, जिसकी ओर लोग खिंचे चले जा रहे है. वहीं इस मेले में आनंद लेने ड्रैगन, आकाश, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा सहित बच्चों के लिए इत्यादि झूले मौजूद हैं. साथ ही भूख मिटाने कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भी शामिल है. जैसे ही मेले में लगे जलपरी के बारे में लोगो को पता चला, जिलेवासी इस लुभावनी जलपरी को देखने पूरे परिवार के साथ पहुंचने लग रहे है.
Korba : इस वर्ष डिजनीलैंड मेला हुआ लुभावना, लुत्फ उठाने पहुंच रहे लोग, जानिए क्या है? आकर्षण की वजह…
