वार्ड पार्षद धनसाय साहू ने आँगन केंद्र में पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा….

कोरबा l देश को पोलियो से मुक्त कराने को लेकर रविवार को पूरे देश में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। कोरबा में भी बच्चों को विकलांगता से बचाने के लिए दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई गई।   इसी अभियान के तहत वार्ड नं 15 भैंसखटाल आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 और ढोढ़ीपारा  सावर्जनिक  गणेश पंडाल में वार्ड पार्षद धनसाय साहू द्वारा बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गयी।

स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। गौरतलब है,कि हमारा भारत देश पोलियो के दंश से मुक्त हो चुका है बावजूद इसके पोलियो की हर संभावना को समाप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है

Related News