भारत अल्युमिनियम मज़दूर संघ (इंटक) बालको कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया

भारत अल्युमिनियम मज़दूर संघ (इंटक) बालको कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि बालको के CEO श्री राजेश कुमार जी , HR प्रमुख सुश्री प्रज्ञा पाण्डे जी , उप मानव संसाधन श्री सुधीर कुमार जी , IR प्रमुख श्री विजय साहू जी , HR मेटल श्री राहुल सिंह जी , सुरक्षा प्रमुख कर्नल अभिजीत जी , विद्यासागर जी एवं इंटक यूनियन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला साथी , युवा उपस्थित हूए कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के तस्वीर पे माल्यार्पण कर शुरुआत की गई तत्पश्चात् मुख्यतिथि श्री राजेश कुमार CEO डायरेक्टर बालको द्वारा ध्वजारोहण किया गया अतिथियों के स्वागत के पश्चात संघ के महासचिव श्री जय प्रकाश यादव द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बालको इंटक सदैव मज़दूर हित एवं संयंत्र हित में ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है हमेशा मज़दूरो के स्वास्थ्य ,सुरक्षा , शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं को दिलाने में कार्य कर रहा है साथ में बालको CEO एवं प्रमुख मानव संसाधन एवं अन्य अधिकारियों का संघ कार्यालय में उपस्थिति के लिए धन्यवाद भी किया गया तत्पश्चात् प्रमुख मानव संसाधन सुश्री प्रज्ञा पांडेय द्वारा कहा गया की सभी से जानकारी लेने के पश्चात मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है की इंटक यूनियन इस संयंत्र की उत्तोतर वृद्धि के लिए ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहा है इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार जी ने उद्बोधन देते हुए इंटक यूनियन की सकारात्मक सोच की प्रसंशा करते हुए बालको की वर्तमान उत्पादन एवं उत्पादकता के साथ चल रही विस्तार परियोजना के संदर्भ में जानकारी सबके समक्ष रखी गई ।इस कार्यक्रम के सफल संचालन रमेश जांगीड एवं धन्यवाद ज्ञापन विमलेश साव द्वारा किया गया।

Related News