केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है. इस फैसले का कोरबा जिला भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जाति जनगणना से समाज में पारदर्शिता बढ़ेगी इससे समाज की वास्तविक सामाजिक स्थिति सामने आएगी, साथ ही आरक्षण का आधार भी मजबूत होगा, सामाजिक न्याय को सही दिशा मिलेगी, केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ रही है. एस टी अनुसूचित जनजाति हो या एससी अनुसूचित जाति या ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है. साथ ही आरक्षण और छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है पिछड़ा वर्ग का जीवन स्तर कैसे आगे बढ़े इस दिशा में बेहतर ढंग से काम कर रही है जातिगत जनगणना से सामाजिक न्याय को सही दिशा मिलेगी.
जातिगत जनगणना से सामाजिक न्याय को मिलेगी सही दिशा – दीपक जायसवाल (जिला महामंत्री)
