Korba : देशी कट्टा दिखाकर दहशत फैलाया, 2 लोगों को भी किया कट्टा बिक्री, 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पढ़िए कैसे बांकीमोंगरा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा…

कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा में सार्वजनिक स्थान पर अवैध देशी कट्टा दिखाकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले 3 आरोपी विवेक गुप्ता, धर्म सिंह, सेवा सागर और कट्टे की खरीदी करने वाले 2 आरोपी सत्यलेख बघेल, आनंदराम बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के कब्जे से 3 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और 1 बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

दरअसल, बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा में विवेक गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत, सेवा सागर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर देशी कट्टा दिखाकर लोगों को डराने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा है, वहीं पुलिस की पुछताछ के बाद देशी कट्टे की खरीदी करने वाले आनंदराम बघेल, सत्यलेख बघेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Related News