कोरबा में भु-विस्थापितो द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर कुसमुंडा खदान को बंद करा दिया गया है. भु-विस्थापित लंबे समय से अपनी लंबित रोजगार जैसे अन्य मांगों के लिए SECL के अधिकारियों से बैठक कर चुके है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. भुविस्थापित अपनी मांगों को लेकर इतने आक्रोशित है कि, वे आज सुबह से ही कुसमुण्डा खदान पहुंच गए और बड़ी वाहनों में हो रहा कोयला परिवहन के काम को रोक दिया.
दरअसल, लंबित रोजगार की मांगो लेकर SECL और भुविस्थापितो के मध्य कई बैठके और प्रदर्शन हो चुके है, फिर भी अभी तक लंबित मांगो का निराकरण नहीं हो पाया है. जिसको लेकर जल जंगल जमीन भुविस्थापित संघ के अध्यक्ष लंबोदर श्याम के नेतृत्व में कुसमुण्डा खदान में बड़ी वाहनों के काम को रोक दिया गया है. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी अपना समर्थन दिया है और मांग पूरी करने गुहार लगाई है. भुविस्थापितो के प्रदर्शन को देख मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पहुंची और प्रदर्शन समाप्त करने समझाइस दी है. भुविस्थापितो का कहना है SECL के मध्य बैठक के बाद भी अभी तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. उन्होंने मांग की है कि SECL जल्द ही उनकी समस्या को दूर करें.