बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में कैडेट्स को थलसेना में अपनाई जाने वाली गतिविधियों जैसे टेंट पीचिंग, मैप रीडिंग एवं ऑब्सटेकल ट्रेनिंग कोर्स तथा अन्य कई विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व निर्माण संबंधी विषयों की प्रतियोगिता से गुजरना होता है। कम से दस कठिन शिविरों में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए बीए प्रथम वर्ष की साहसी छात्रा निकिता अब दिल्ली में अगले माह एक सितंबर से शुरू होने जा रहे 15 दिनों के TSC कैंप में शामिल होगी। कठिन मानकों पर खरा उतरने के बाद कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली कैडेट निकिता ने प्रथम रैंक हासिल करते हुए एमपी-सीजी डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करने का यह मौका प्राप्त किया है। निश्चित तौर पर कैडेट निकिता ने अपनी इस सफलता से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट के रायपुर ग्रुप को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार, कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी है।
” राजधानी दिल्ली” में गूंजेगी कोरबा की साहसी बेटी निकिता के बूटों की आवाज, प्रथम रैंक के साथ थलसेना शिविर में MP-CG का प्रतिनिधित्व करेगी केएन कॉलेज की होनहार NCC कैडेट
