उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर भाजपा ने विरोध जताकर फूंका पुतला

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विरुद्ध टीएमसी सांसद की आपत्तिजनक मिमिक्री करने तथा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाकर मजाक बनाने का भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई व किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। राहुल गांधी शर्म करो का नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने राहुल व टीएमसी सांसद का पुतला फूंका। साथ ही दोनों के कृत्य पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।

ट्रांसपोर्ट नगर चौक में भाजपा के इस आंदोलन के दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा देश के संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, इससे पहले भी कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का भी अपमान किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट से पास आडिनेंस को प्रेस के सामने फाड़कर राहुल गांधी ने पूर्व में भी अपनी ही सरकार के प्रधानमंत्री का घोर अपमान किया है।

Related News