
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार कटघोरा बायपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर लखनपुर के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना के समय पूर्व विधायक केरकेट्टा गाड़ी में सवार थे। घटना में विधायक को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हुए। बतायाजा रहा है कि मोहितराम केरकेट्टा अपनी गाड़ी में बैठकर कोरबा से कटघोरा के रास्ते पाली की ओर जा रहे थे। तभी लखनपुर के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया और यह हादसा हो गया।