कोरबा. जिले में लाख समझाइस और हादसों के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां पुलिस की लाख समझाइस और चेकिंग भी बेनकाब साबित हो रही है. दरअसल, दीपका थाना क्षेत्र के चोरभट्टी से शादी समारोह (चौथिया) कार्यक्रम में शामिल होकर, बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के तेलसरा आ रही मालवाहक वाहन शुक्लाखार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के समय मालवाहक वाहन में करीब 25 से अधिक लोग सवार थे. वाहन के पलटते ही लोगों की चीख पुकार मच गई, यहां घटना में 10 लोग घायल…